साथ ही एसपी ने पुलिस लाइन में मनाया दिवाली, पुलिस फैमिली रही उपस्थित
पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ही कटिंग, सेविंग की मिलेगी सुविधा
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद में पुलिस कर्मियों को अब बालों की कटिंग और सेविंग कराने के लिए बाहर दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा। उनको ये सुविधा पुलिस लाइन खोह में ही अब मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में ही बने सैलून का उद्घाटन किया। साथ ही पुलिस कर्मियों के फैमिली के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। महिलाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख तीन महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में ही बालों की कटिंग और सेविंग की सुविधा मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में बने सलून का उद्घाटन किया गया। इस सैलून के खुल जाने से पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ही कटिंग सेविंग आदि की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में आवासित पुलिसकर्मियों के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ पटाखे जलाए एवं बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।
तत्पश्चात एसपी द्वारा पुलिस लाइन में आवासित पुलिस परिवार के मध्य रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें तारा देवी पत्नी रामजीवन यादव को प्रथम स्थान, रंजना पत्नी जितेंद्र कुशवाहा को द्वितीय स्थान एवं चंदा देवी पत्नी हरगोविंद अहिरवार को तृतीय स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइंस एसपी सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल, स्टोर प्रभारी उ0नि0 रामदीन, उ0नि0 गंगाचरण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
Nice coverage 👌