अभियुक्तों के पास से मालफड़ से 1560/- रुपये, जामातलाशी से 102/- रुपये तथा 52 अदद ताश के पत्ते हुए बरामद
गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचंद्र सोनकर सहित टीम की रही उपस्थित
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) बहिलपुरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने चार लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा है। अभियुक्तों के पास से मालफड़ से 1560/- रुपये, जामातलाशी से 102/- रुपये तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। सभी के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 48/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचंद्र सोनकर, आरक्षी राहुल गौतम, आरक्षी सन्दीप यादव, आरक्षी रणवीर सिंह रहे।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचंद्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त छोटू पुत्र भूरा रैदास निवासी चमरौडी, गौरेलाल नाइ पुत्र छोटेलाल निवासी रुक्माखुर्द, दिनेश पुत्र सुभाष कोल निवासी रुक्माखुर्द, चंद्रशेखर पुत्र कैरा कोरी निवासी रुक्माखुर्द को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के मालफड़ से 1560/- रुपये, जामातलाशी से 102/- रुपये, 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए।
सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 48/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचंद्र सोनकर, आरक्षी राहुल गौतम, आरक्षी सन्दीप यादव, आरक्षी रणवीर सिंह रहे।