अवैध खनन पर मानिकपुर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 6 ट्रैक्टर किए सीज

Tech Travel चित्रकूट न्यूज

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही – प्रमेश श्रीवास्तव

अवैध खनन माफियाओं की उम्मीदों पर फिरा पानी, नहीं चला कोई सोर्स

चित्रकूट/ मानिकपुर। (भानु प्रभात ब्यूरो) अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के खिलाफ मानिकपुर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर मानिकपुर एसडीएम ने मौके से टीम भेज कर सभी वाहनों को सीज कर दिया है। इस संबंध में मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली की जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। प्रभारी तहसीलदार एवम राजस्व की टीम को मौके पर भेज कर 6 ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। एसडीएम ने अवैध खनन माफियाओ को चेताते हुए कहा कि आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।

पकड़े गए ट्रैक्टर के ड्राइवर, साथ में ट्रैक्टर

सोमवार का दिन अवैध खनन करने वाले माफियाओं के लिए बुरा रहा। उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मानिकपुर प्रशासन ने उनके सभी वाहनों को सीज कर दिया। सभी वाहन मानिकपुर के सरहट में अवैध मिट्टी के खनन में लगे हुए थे। इसकी सूचना जैसे ही मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव को लगी उन्होंने तत्काल प्रभारी तहसीलदार विवेक कुमार व राजस्व टीम को मौके पर भेजा। सूचना सही थी, सभी मिट्टी से भरे हुए 6 ट्रैक्टर पकड़े गए। जिन्हें थाने की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है।

अवैध खनन में पकड़ा गया वाहन

मानिकपुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार विवेक कुमार ने मानिकपुर थाने में सभी वाहनों को सुपुर्दगी करवाते हुए बताया कि पूंछताछ करने पर पता चला की इन सभी के पास खनन करने की कोई वैध परमीशन नहीं है। 5 ट्रैक्टर मिट्टी से भरे हुए तथा 1 ट्रैक्टर मौके पर खाली खड़ा मिला। सभी वाहनों में किसी में भी नंबर प्लेट नहीं थी।

मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव

क्या बोले मानिकपुर एसडीएम –

इस संबंध में मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली की जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। मौके से टीम भेजा गया तो बिना अनुमति के सरहट में अवैध खनन करते 6 टैक्टर मौके से मिले। सभी वाहनों को मानिकपुर थाने लाके सुपुर्दगी करवा दिया गया है। खनिज अधिकारी को सूचना दे दी गई है अब आगे की कार्यवाही खनन अधिकारी करेगें। आगे भी अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ऐसी ही कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *