आतिशबाजी से लगी आग, ओढ़ने-बिछाने के बिस्तर तक नही बचे

Tech बांदा न्यूज

हल्का लेखपाल ने नुकसान का मुआयना कर सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया

दीपावली में पूरी गृहस्थी जलकर हुई खाक

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) बढ़ईगिरी का काम करने वाले के घर आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग व पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। समाजसेवी राजबहादुर गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता व पहनने के कपड़ों की व्यवस्था कराई।गोखियामोड़ के पास बढ़ई गिरी का कार्य करने वाली रामकृपाल विश्वकर्मा के घर दीपावली की शाम अचानक आग लग गई। जिसमें 35 हजार रुपया, दो तोला सोना के जेवर, दो सौ ग्राम चांदी के जेवर, टीवी, इनवर्टर बैटरी, मोटर, गद्दा रजाई व पहनने के कपड़े जलकर राख हो गए। मोहल्ले के लोगों तथा दमकल विभाग की गाड़ी ने मिलकर आग को बुझाया।

दीपावली बहुतों के लिए त्योहार खुशियों वाला रहा लेकिन रामकृपाल विश्वकर्मा के लिए दुखों वाली रही। ग्रह स्वामी का कहना है उसका सारा सामान आग में जलाकर खाक हो चुका है। अब उसके पास बिछाने ओढ़ने को कुछ नही बचा है। वहीं हल्का लेखपाल जयप्रकाश द्विवेदी ने नुकसान का मुआयना किया। उसको सभी सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया है।समाजसेवी राजबहादुर गुप्ता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा पांच हजार का चेक एवं कंबल तथा पहनने के कपड़े सहयोग में दिए।

इस अवसर पर कांग्रेसी के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री साकेत बिहारी मिश्रा, राजा मोतिहारी, मुन्ना गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, सनी गुप्ता, रामलाल केसरवानी, हिम्मत सिंह, भाजपा नेता भरत गुप्ता,शिव गोपाल गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे और समाजसेवी के कार्यों की सराहना की और भी लोगो इस तरह के काम करते रहने की अपील की है।दिवाली पर लोगो से अपील की आप लोग पटाखे खुले मैदान में छुड़ाए ताकि किसी के घर पर आग न लगने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *