उद्योग: जानिए बकरी पालन के टिप्स, विश्व की सबसे बड़ी संस्था देगी जानकारी

Creation Tech बांदा न्यूज

3 से 5 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा किसान मेला

कार्यशाला का आयोजन बकरी शोध पर कार्य कर रही विश्व की सबसे बड़ी संस्था केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मकदूम मथुरा के तत्वावधान में होगा

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) कृषि विश्वविद्यालय में अगले नवंबर माह में तीन दिवसीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य नवीन कृषि तकनीको के हस्तान्तरण,बुन्देलखण्ड की कृषि की दशा एवं दिशा को नया आयाम देना साथ ही कृषि को रोजगारोनमुखी बनाने पर बल दिया जाना है। मेला में खासतौर से बुन्देलखण्ड में बकरी पालन व्यवसाय को सुगम एवं लाभप्रद बनाने पर टिप्स दिए जाएंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 3 से 5 नवम्बर तक किसान मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें बकरी पालन व्यवसाय पर एक दिन की कार्यशाला रखी गयी है।

कृषि विश्वविद्यालय बांदा

शनिवार को कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन बकरी शोध पर कार्य कर रही विश्व की सबसे बड़ी संस्था केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मकदूम मथुरा व बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा। बकरी पालन व्यवसाय पर विस्तृत जानकारी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा दी जायेगी।

आगामी किसान मेले में प्रत्येक दिन बुन्देलखण्ड की परिस्थितियों के हिसाब से समसामयिक विषयों पर चर्चा का आयोजन विस्तार पूर्वक किया जायेगा।किसान मेले का मुख्य उद्देश्य नवीन कृषि तकनीको के हस्तान्तरण, बुन्देलखण्ड की कृषि की दशा एवं दिशा को नया आयाम देना साथ ही कृषि को रोजगारोनमुखी बनाने पर बल दिया जाना है। किसान मेला के दौरान बुन्देलखण्ड में बकरी पालन व्यवसाय को सुगम एवं लाभप्रद बनाने के लिए बकरी पालन सम्बन्धित समस्त आयामों पर वैज्ञानिक व कृषक वार्ता मुख्य आकर्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *