उपलब्धि: आयुष्मान योजना से इलाज में जिला अस्पताल प्रदेश में आगे

Tech बांदा न्यूज

सीएमएस डॉ.एस एन मिश्रा को लखनऊ में मिला सम्मान

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी निजी अस्पतालों में इलाज की मुफ्त सुविधा

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अस्पतालों में इलाज की मुफ्त सुविधा देने के लिए शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने में बांदा जिला अस्पताल पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर है।योजना के तहत यहां जिला अस्पताल में अब तक 3500 लोगों को इलाज मिल चुका है। सबसे ज्यादा इलाज की सुविधा देने में लखनऊ में आयोजित आयुष्मान दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत योजना 25 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। जनपद में योजना के तहत 8.11 लाख पात्र लाभार्थी हैं। अब तक 1.85 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

जिला अस्पताल में 3500 लाभार्थियों को इलाज की सुविधा दी गई है जो की प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों मेंसबसे ज्यादा है। लखनऊ में आयुष्मान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसपल सेकेट्री एवं मुख्य कार्यपालक सांची ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएन मिश्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना किसी चुनौती से कम नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि जिला अस्पताल को मिला यह सम्मान पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। योजना में चयनित सभी स्वास्थ्य इकाईयां व निजी अस्पतालों को भी इससे प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने जन सेवा केंद्र संचालकों से अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा है। जिससे राज्य स्तरीय रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।

जिला अस्पताल बांदा

जिले में अब तक 8500 मरीज निशुल्क इलाज का लाभ ले चुके हैं।योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि योजना से आच्छादित परिवार का एक साल में पांच लाख तक निःशुल्क इलाज होता है। इसके लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। योजना में जनपद के 10 सरकारी व 6 निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल रही है। निजी अस्पतालों में शहर का नवाब चौरिटी, अवनि परिधि, विक्रम चाइल्ड,अक्षत नर्सिंग होम, सरस्वत नर्सिंग होम व अतर्रा के कमला नर्सिंग होम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *