उपलब्धि: कई वर्षो से बनकर तैयार “रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी” का हुआ शुभारंभ

Tech चित्रकूट न्यूज

कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इसे अब तक शुरू ना होने को लेकर दिया था जांच का आदेश

टिकट दर 20 रुपए तथा 10 रुपए, साथ ही 5 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश होगा निःशुल्क

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) अंततः विश्व पर्यटन दिवस के दिन कई वर्षो से बनकर तैयार ” रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी ” का बांदा चित्रकूट सांसद द्वारा शुभारंभ कर दिया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि रामायण दर्शन शो प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन वृत्त पर आधारित 270° प्रोजक्शन शों हैं। जिसकी टिकट दरें 20 रुपए तथा 10 रुपए रहेंगी तथा 5 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा। कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद द्वारा ” रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी ” का
निरीक्षण किया गया था। जहां कई खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई थी।

गौरतलब है की विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता हैं। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम ” पर्यटन पुर्नविचार ” निर्धारित की गयी है। जनपद चित्रकूट विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजनांतर्गत निर्मित ” रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी ” का तीर्थयात्रियों / श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल द्वारा शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि रामायण दर्शन शो प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन वृत्त पर आधारित 270° प्रोजक्शन शो है। जिसको आमजन हेतु , गुरुवार अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन संचालित किया जायेगा। शों का समय 11 बजे , 1 बजे , 3 बजे एवं 5 बजे रहेगा । टिकट दरें 20 रुपए तथा 10 रुपए रहेगा तथा 5 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा। शो की अवधि 35 मिनट की हैं । पर्यटन विभाग द्वारा संचालित यह शों जनपद चित्रकूट के लिए पर्यटन के एक नये आयाम स्थापित करेगा तथा भविष्य में पर्यटकों हेतु एक दर्शनीय पर्यटक स्थल साबित होगा ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने कुछ दिन पहले किया था निरीक्षण –

गौरतलब है कि कई वर्षो से बनकर तैयार ” रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी ” का कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद द्वारा निरीक्षण किया गया था। जहां कई खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई थी। उन्होंने अब तक ” रामायण दर्शन एवं डिजिटल गैलरी ” दर्शकों के लिए शुरू न कराए जाने को लेकर जांच करने को भी आदेशित किया था। साथ ही जल्द से जल्द मरम्मत करा कर इसको शुरू करने का आदेश जारी किया था।

फाइल फोटो – निरीक्षण करते जिलाधिकारी अभिषेक आनद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *