छात्रा शहनाज अली ने प्रथम रनरअप विनर का तो द्वितीय रनरअप विनर का खिताब कशिश ने जीता
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) जब आप किसी भी काम में दिल से लग के काम करते हैं तो कामयाबी आपके कदम चूमती है। ऐसा ही एक काम बांदा की शहनाज और कशिश ने कर दिखाया है। उन्होंने एशिया मेकअप ब्राइडल कॉम्पटीशन सीजन-4 में अपने हुनर और प्रतिभा के दम पर ग्लैमर की दुनिया का एक महत्व पूर्ण खिताब अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि कानपुर में वीएनएन इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित एशिया ब्राइडल मेकअप कॉम्पटीशन सीजन 4 में अन्य शहरों सहित बाँदा की भी कई मेकअप आर्टिस्टों ने भागीदारी की थी। कॉम्पटीशन की जज वीएलसीसी सेंट्रल हेड प्राची सिन्हा एवं प्रज्ञा त्रिपाठी बाँदा से रहीं। कॉम्पटीशन के ऑर्गनाइज़र विक्की बहल रहे।
पूर्व की भांति इस सीजन भी एशिया ब्राइडल मेकअप कॉम्पटीशन सीजन 4 का आयोजन हुआ। जिसमें कई शहरों के प्रतिभागी आए। दुर्गा लॉन कल्याणपुर कानपुर में वीएनएन इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित एशिया ब्राइडल मेकअप कॉम्पटीशन सीजन 4 में अन्य शहरों सहित बाँदा की कई मेकअप आर्टिस्टों ने भागीदारी की। जिसमे सचिप्रा ब्राइडल मेकओवर की छात्रा भी शामिल रहीं और जीत का बिगुल फूंक दिया।
जहाँ सचिप्रा ब्राइडल मेकओवर पार्लर की छात्रा शहनाज अली ने प्रथम रनरअप विनर का खिताब हासिल किया और द्वितीय रनरअप विनर का खिताब कशिश ने जीता। इस कॉम्पटीशन की जज वीएलसीसी सेंट्रल हेड प्राची सिन्हा कानपुर एवं प्रज्ञा त्रिपाठी बाँदा से रहीं। कॉम्पटीशन के ऑर्गनाइज़र विक्की बहल रहे।