ऐतिहासिक: चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, 25 दिन में हुई सजा

Tech बांदा न्यूज

22 जुलाई 2022 को 04 वर्षीय मासूम के साथ हुई थी दुष्कर्म की घटना

अभियुक्त को न्यायालय द्वारा दिलाई गई 22 वर्ष की कठोर सजा

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) शासन की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन द्वारा महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों को त्वरित एवं कड़ी सजा दिलाए जाने हेतु आदेश निर्देश जारी किए जारी किए गए थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को बाँदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिसमें थाना नरैनी क्षेत्र में 22 जुलाई 2022 को 04 वर्षीय मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में त्वरित विवेचना एवं प्रभवी पैरवी के माध्यम से नामजद अभियुक्त को न्यायलय द्वारा 22 वर्ष की कठोर कारावास एवं जुर्मानें की सजा दिलाई गई।

सांकेतिक फोटो

गौरतलब हो कि 22 जुलाई 2022 को थाना नरैनी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना नरैनी पर शिकायत दर्ज करायी थी कि फरीद पुत्र इस्लाम नि0 शांतिनगर कस्बा व थाना नरैनी, उसकी 04 वर्षीय पुत्री को टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची घर लौटी तो वह खून से लथपथ थी और रो-रो कर सारी बात बताई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना नरैनी पर आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 376AB भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक नरैनी मनोज कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही थी। विवेचक द्वारा त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करते हुए तकनीकि एवं वैज्ञानिक आदि माध्यमों का प्रयोग करते हुए प्रभावी साक्ष्य संकलित कर अभियोग पंजीकरण के मात्र 06 दिवस के भीतर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। जिसमें न्यायालय द्वारा 05 सितम्बर को अभियुक्त पर आरोप चार्ज किया गया तथा 09 सितम्बर से 23 सितम्बर तक मामले का ट्रायल किया गया।

विशेष अभियोजक कमल सिंह गौतम द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई साथ ही कोर्ट मोहर्रिर आरक्षी गोविन्द दास, महिला आरक्षी तनिषा व पैरोकार आरक्षी शैलेन्द्र कुमार सिंह की कड़ी मेहनत से बेहद मात्र 24 दिवस में अभियुक्त को सजा दिलाई गई। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषी मानते हुए 22 वर्ष की कठोर कारावास व 40 हजार रुपये जुर्मानें की सजा से दण्डित किया गया। पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *