रिपोर्ट – हरी नारायण पाण्डेय
राजापुर/ चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पियरिया माफी में बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिल न जमा करने वाले लापरवाह उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू हुई। निसार अहमद अवर अभियंता बिजली विभाग छीबों द्वारा बताया गया कि जो उपभोक्ता अपने घर का विजली विल नहीं जमा कर रहे हैं, वह सचेत रहें। विभाग कभी भी उनके घरों को अंधेरे में रहने के लिए विवश कर सकता है। इसलिए कार्यवाही शुरू होने के पूर्व ही कैम्प में आकर अपने विल को जमा कर सकते हैं अन्यथा न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की विजली कनेक्शन को कटवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विदित हो कि विगत दिनों पावर हाउस छीबों ने सभी उपभोक्ताओं को विजली विल जमा करने को चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि यदि एक सप्ताह तक विजली विल नहीं जमा होने पर कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। आज विजली जमा करने के लिए भी कैम्प लगाया गया इसके बाद दोपहर बाद अभियान चलाकर विजली काटने की प्रक्रिया शुरू की गई इस दौरान गाँव में हड़कंप मचा रहा।