65 वर्षीय किसान के कपड़े व अन्य कई समान 15 वर्ष पहले से बन्द पड़े सरकारी नलकूप के बोरबेल के बाहर मिले थे
ग्रामीणों ने बताया कि किसान की बहू व दामाद के बीच थे अवैध संबंध, जिसका वह विरोध करता था, कही मौत की वजह ये तो नहीं
पैलानी। (भानु प्रभात ब्यूरो) जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पतारी हार में अपने घर से खेत में रखवाली करने के लिए गया 65 वर्षीय वृद्ध के कपड़े व अन्य कई समान 15 वर्ष पहले से बन्द पड़े राजकीय नलकूप के बोरबेल के बाहर मिले थे। जब काफी देर रात तक वृद्ध घर नही पहुँचा तो बहु रीता ने रिश्तेदारों सहित परदेश में रहकर मजदूरी कर रहे पति को जानकारी दी।दूसरे दिन समान आदि मिलने पर सब लोगों ने जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दिया।
जसपुरा पुलिस ने पहुँचकर उच्च अधिकारियों को बताया तो उच्च अधिकारियों के आदेश पर पहुँची फायर ब्रिगेड के असफल होने पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कम्पनी कमांडर विवेकानंद तिवारी की अगुवाई में एसडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने आकर शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर पैलानी के उपजिलाधिकारी लाल सिंह यादव,सीओ सदर गवेन्द्र पाल गौतम तथा नायब तहसीलदार कमलेश कुमार की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से खुदवाई शुरू करवाया।जो देर रात तक चलती रही।
घर से लापता वृद्ध के पड़ोसियों तथा गांव के लोगों ने बताया कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर घटना वाले दिन उसके साथ मारपीट की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध की बहू रीता व दामाद दातादीन के बीच अवैध संबंध थे। जिसका वह विरोध करता था तथा उसकी चर्चा भी उसने कई बार किया है।