कूड़े में मिलीं सरकारी अस्पताल की दवाएं, कुछ दवा एक्सपायर भी नहीं

Tech बांदा न्यूज

आरोपी फार्मासिस्ट बोला – पीएचसी की सफाई की गई है, फेकी गई दवाओं की एक्सपायरी नजदीक है

परसौड़ा की न्यू पीएचसी का मामला सीएमओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) तिंदवारी ब्लाॅक की पीएचसी में सरकारी दवाएं कूड़े के ढेर में फेक दी गईं। आश्चर्य जनक बात यह है कि फेकी दवाओं में कुछ ऐसे सिरप हैं, जो अभी एक्सपायर नहीं हैं। इन्हें सफाई के नाम पर फेंक दिया गया। डिप्टी सीएमओ ने जांच की बात कही है।यह लापरवाही परसौड़ा गांव स्थित न्यू पीएचसी में सामने आई। यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी ने कुछ दवाएं पीएचसी के नजदीक कूड़े में फेंक दी। इनमें ज्यादातर मल्टी विटामिन सिरप थे। इसमें कुछ दवाएं और सिरप ऐसे हैं, जिनकी एक्सपायरी तारीख अगले नवंबर में थी। एक्सपायरी के एक माह पहले ही इन दवाओं और सिरप को मरीजों को दिया जा सकता था। कुछ दवाओं पर एक्सपायरी तारीख अक्टूबर दर्ज है। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो अधिकारियों से इसकी शिकायत की। फार्मासिस्ट पर दवाएं फेकने का आरोप लगाया।

सांकेतिक फोटो

फार्मासिस्ट अरविंद कुमार का कहना है कि पीएचसी की सफाई की गई है। फेकी गई दवाओं की एक्सपायरी नजदीक है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रवि का कहना है कि दवा फेका जाना उनके संज्ञान में नहीं है। डिप्टी सीएमओ डॉ. पीएन यादव का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में एक्सपायर होने वाली दवाओं को इस्तेमाल में लिया जा सकता था। दवाओं को फेकना गलत है। फार्मासिस्ट से जवाब मांगा जाएगा। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *