केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ ने लगाया रमेश चंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

Tech चित्रकूट न्यूज

प्रधान प्रतिनिधि का गंभीर आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना एवम अवैध खनन करना सहित है अपराधिक इतिहास

अपना दल के अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल के भाई एवम केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ हैं प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह 

(ब्यूरो रिपोर्ट: हरी नारायण पांडे)

चित्रकूट/ रामनगर। (भानु प्रभात ब्यूरो) अपना दल के अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल के भाई अरुण कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में ग्राम पंचायत निवासी रमेश चंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया है। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने से लेकर अवैध खनन करना सहित कई अपराधिक इतिहास में लिप्त बताया। साथ ही उन्होंने रमेश चंद्र शुक्ला को हत्या, छेड़खानी सहित कई और गंभीर अपराधी होने का सबूत सहित पत्र भेजकर कार्यवाही करने को कहा है। गौरतलब है कि अरुण कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ हैं। अपना दल भाजपा सरकार का मजबूत गठबंधन दल है। वहीं इस संबंध में रमेश चंद्र शुक्ला से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लगने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

भेजा गया पत्र

विकास खंड रामनगर के लौरी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि एवम केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ ने रमेश चंद्र शुक्ला के करतूतों का काला चिठ्ठा लिखकर भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा है। उन्होंने भेजे गए पत्र में बताया है कि मेरे ग्राम पंचायत लौरी में 40%आबादी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 45% आबादी पिछड़ा वर्ग, शेष 15% सामान्य वर्ग की आबादी है। बताया कि मेरी धर्मपत्नी पुष्पलता सिंह पटेल वर्तमान में ग्राम प्रधान लौरी है। सन 2000 से 2005 तक भाजपा से भारी मतों से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। उस समय चित्रकूट के दस्यु ददुआ के समर्थित बसपा प्रत्याशी भूरी देवी के खिलाफ अपना मत दिया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

बीजेपी समर्थित प्रत्याशी उजेरिया देवी को एक मत से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिसके उपरांत दस्यु ददुवा ने नाराज होकर कोटा कदैला मानिकपुर चित्रकूट स्थित मेरी जमीन को परती तक डलवा दिया था। मुझे उस समय भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें सुरक्षा मुहैया कराया था। मेरे सगे छोटे भाई आशीष सिंह पटेल उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री है। मेरी छोटी बहू अनुप्रिया पटेल आपके अधीनस्थ केन्द्रीय मंत्री के रूप में आपके मार्ग दर्शन पर जनता की सेवा कर रही हैं। 

ब्लॉक रामनगर

अरुण कुमार सिंह ने आरोप लगाया की विगत 18 माह से मुझसे गुंडा टैक्स की मांग कर रहा है, कि महीने का 10000 रु दो नहीं प्रधानी नहीं करने दूंगा। यह बहुरूपिया सफेदपोश सूबे में जिसकी भी सरकार रहती है, उसी में अपनी पैठ बनाने में लग जाता है। ताकि अवैध धंधे चलते रहें और अवैध धन अर्जित कर सकें।

केंदीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

रमेश चंद्र शुक्ल का आपराधिक इतिहास निम्नवत है –

अरुण कुमार सिंह ने बताया की इसने अपने सगे चाचा के लड़के स्व0 विद्या सागर शुक्ल की हत्या वर्ष 2005 में कर दी थी एवं पराग तिवारी निवासी मऊ की पुत्री के साथ छेड़खानी जैसा जघन्य अपराध तक किया है। जिसकी रिपोर्ट थाना मऊ में वर्ष 2017 में पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई थी। इस व्यक्ति के खिलाफ एक मामला वर्ष 2005 में थाना मऊ स्थिति गाँव नेवरा निवासी राम खेलावन त्रिपाठी को गोली मारने जैसे जघन्य अपराध का भी मुकदमा थाना मऊ चित्रकूट में दर्ज है। हाल में वर्ष 2022 में अनु जाति के लौरी निवासी चंद्रभान को गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दो में गाली देने के अपराध में थाना रैपुरा चित्रकूट में पंजीकृत किया गया था एवं राम खेलावन त्रिपाठी को अपने लौरी गाँव मे 22.11.22 को जान से मारने की नियत से मामला पंजीकृत किया गया। साथ ही इस व्यक्ति के ऊपर जनता से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लेना एवं धमकी देकर मुह बंद करना पेशा है। 

भेजे पत्र की प्रति

अगर मैं गलत तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार – अरुण कुमार सिंह

प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री से माँग की कि भारत सरकार के अधीनस्थ किसी एजेंसी को निर्देशित कर उक्त प्रकरण की जाँच पड़ताल करने का निर्देश प्रदान करें। जिससे हमारे बेदाग परिवार के ऊपर उक्त व्यक्ति के द्वारा मनगढ़ंत लगाए जा रहे आरोपों का निस्तारण हो सके। यदि कोई भी आरोप में दोष सिद्ध होता है तो मेरे ऊपर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित हो मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूँ।

नहीं मिल सका रमेश चंद्र शुक्ला का पक्ष –

वहीं इस संबंध में रमेश चंद्र शुक्ला से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। भविष्य में वो अगर अपना पक्ष हमारे माध्यम से रखना चाहेंगे तो उनका पक्ष प्रकाशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *