कैंपस सेलेक्सन: दीनदयाल आईटीआई के ओपन कैम्पस में 150 छात्रों का हुआ चयन

Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज

चयनित हुए छात्रों को ऑफर लेटर 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाएगा

प्राचार्य संजय दुबे ने बताया कि ओपन कैम्पस में सतना एवं चित्रकूट के 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई पास छात्रों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 18 से 27 के बीच

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चित्रकूट में मंगलवार को महाराष्ट्र की प्रसिद्ध कंपनी धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड का ओपन केंपस संपन्न हुआ। जिसमें 200 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया, जिसमें से 150 छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी के एचआर हेड मिस्टर देव शंकर पात्रा एवं मिस्टर स्वदेश जी के द्वारा डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से किया गया।

इंटरव्यू लेते कंपनी के अधिकारी

आईटीआई के प्राचार्य संजय दुबे ने बताया कि इस ओपन कैम्पस में सतना एवं चित्रकूट के 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई पास छात्रों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 18 से 27 के बीच है। चयनित हुए छात्रों को ऑफर लेटर 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। यह आयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केंद्र उद्यमिता विद्यापीठ एवं जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के सहयोग से संपन्न हुआ।

उपस्थित अभ्यर्थी

 

इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, डॉ अशोक पांडे, उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, राजेंद्र सिंह, उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *