अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व 01 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा हुआ बरामद
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह सहित आरक्षी अभिषेक यादव और आरक्षी अमर सिंह रहे
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोर से मोटर साइकिल के साथ सूखा गांजा भी बरामद किया है। अवैध गांजा बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह सहित आरक्षी अभिषेक यादव और आरक्षी अमर सिंह रहे।

गौतालब है की 24 तारीख को रघुवंश भूषण पांडे पुत्र रामनरेश निवासी कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी ने सूचना दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटरसाइकिल up96 E 2796 चोरी कर ली गई है। इस पर थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा अपराध संख्या 474/2022 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना के खुलासे हेतु लगातार प्रयासरत थी। जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मंदाकिनी पुल के पास शातिर अपराधी रिंकू पुत्र राजकुमार निषाद निवासी ग्राम बहादुरपुर मजरा अमानपुर थाना कोतवाली कर्वी को चोरी की गई मोटरसाइकिल UP96 E 2796 व 01 किलो 400 ग्राम सूखा नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गई एवं अवैध गांजा बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बाइक चोर से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP96 E 2796 साथ ही एक किलो 400 ग्राम सूखा गांजा भी बरामद हुआ। बरामदगी एवम आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह सहित आरक्षी अभिषेक यादव और आरक्षी अमर सिंह रहे।