खाद संकट: जिले के बाहर किसानों को खाद बेचा तो दुकानदार पर होगा मुकदमा

Tech चित्रकूट न्यूज

जिले को मिली 21976 बोरी डी ए पी खाद, कल से बाटेंगी समितियां

किसान अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व खतौनी दिखा कर खरीद सकते हैं खाद

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद में रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद की रैक आ गई है। जिसे आज से सीधे समितियों पर भेजा जा रहा है जिससे किसानों को निर्बाध रूप से खाद मिल सके। जिले में लगभग 1,30,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी फसलों की खेती की जाती है। जिले को 21976 बोरी डीएपी खाद किसानों को मिलेगी। सभी किसान अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व खतौनी दिखा कर निर्धारित मूल्य पर खाद ले सकते हैं। राज्य के बाहर या गैर जनपदों के किसानों को खाद बेचने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

डीएपी की रैक कल रात जिले को प्राप्त हो गई है। जिसमें 21976 बोरी डी ए पी खाद किसानों को मिलेगी। जिसे आज से सीधे समितियों पर भेजा जा रहा है। जिससे किसानों को निर्बाध रूप से खाद मिल सके। जिले में लगभग 1,30,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी फसलों की खेती की जाती है। इस बार खरीफ में हुई अनियमित वर्षा से कई क्षेत्रों में फसलें प्रभावित हुई हैं जिसकी प्रतिपूर्ति किसान रबी की फसलों से पूरी करने में लगे हैं। अतः किसानों को समय से खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

सभी किसान भाई अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व खतौनी दिखा कर निर्धारित मूल्य पर खाद ले सकते हैं। सभी सहकारी समितियों पर मिलेगी डीएपी जिन समिति के सचिव के पास एक से अधिक समिति का प्रभार है। वे क्रमिक रूप से क्षेत्र के किसानों को सूचित करके खाद वितरण करेंगे। रबी सीजन की बुवाई के समय यदि समिति के पास उर्वरक उपलब्ध है। तो अवकाश के दिनों में भी समितियां खुली रहेंगी। जिससे किसानों को खाद मिल सके और समय से बुवाई कर सकें।

जिलाधिकारी चित्रकूट

खाद समस्यायों के लिए बना कंट्रोल रूम –

राज्य के बाहर या गैर जनपदों के किसानों को खाद बेचने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। विभाग के दफ्तर में बने कंट्रोल रूम के जरिये इसका नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इसके बारे में सूचना दे सकता है। उनका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक वितरण के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 8423128862, 7839882701 है, जिस पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक फोन करके किसान भाई अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *