जिले को मिली 26720 बोरी फॉस्फेटिक खाद, सीधे समितियों को भेजा, अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं के पास भी मिलेगी खाद
खाद की समस्या के लिए कंट्रोल रूम के नम्बर 8423128862, 7839882701 पर 9 बजे से 5 बजे तक करें फोन
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) सरकार ने किसानों को थोड़ी राहत देते हुए आज से इफको एनपीएस 20-20-0-13 का बिक्री मूल्य रुपए 1400 प्रति बोरी से घटाकर डीएपी के बराबर ही 1350 रुपए प्रति बोरी कर दिया गया है। साथ ही नैनो यूरिया का विक्रय मूल्य भी ₹240 प्रति बोतल से घटाकर रुपए 225 प्रति बोतल किया गया है। किसानों के लिए खुशी की बात ये भी है कि आज ही खाद की दूसरी खेप भी जनपद को मिल गई है। जिसे रैक पॉइन्ट से सीधे समितियों पर भेजा जा रहा है ताकि किसानों को तत्काल खाद मिल सके।
गौरतलब है की जिले में इस समय रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। किसानों को समय से फॉस्फोरसयुक्त खाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा मुख्यालय लखनऊ से सम्पर्क करके वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप डीएपी की दूसरी खेप आज सुबह जिले को प्राप्त हो गई है। जिसमें 26720 बोरी खाद किसानों को मिलेगी। जिसे रैक पॉइन्ट से सीधे समितियों पर भेजा जा रहा है ताकि किसानों को तत्काल खाद मिल सके। सभी किसान भाई अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व खतौनी दिखा कर निर्धारित मूल्य पर खाद ले सकते हैं।
सभी सहकारी समितियों पर मिलेगी डीएपी –
सहकारी समितियों के अलावा जिले के अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं के पास भी डीएपी व अन्य फॉस्फोरसयुक्त उर्वरक उपलब्ध हैं। खोही, चकौंध, रामनगर, रैपुरा, ऐचवारा, पहाड़ी दक्षिणी व लोहदा समितियों पर खाद पहुँच चुकी है। अन्य समितियों पर भेजा जा रहा है। कल तक उन सभी समितियों पर प्रेषण कर दिया जाएगा, जिन्होंने खाद की माँग की है। जहाँ से किसान भाई निर्धारित मूल्य पर उर्वरक खरीद सकते हैं।
खाद संबंधी किसी शिकायत के लिए करें हेल्पलाइन नंबर पर फोन –
किसी प्रकार की उर्वरक वितरण संबंधी समस्या के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम के नम्बर 8423128862, 7839882701 पर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक फोन करके किसान भाई अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।