गरबा: वंदना बनी गरबा और आस्था, आरजू बनीं बेस्ट डासिंग क्वीन

Creation Fashion Lifestyle Sports Tech चित्रकूट न्यूज

महिलाओं और बच्चों ने जमकर खेला डांडिया

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) शहर के एक होटल में शनिवार को गरबा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में भी जोश व उत्साह रहा। इन्होंने गरबा कर डांडिया खेला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इलाहाबाद की शिप्रा अग्रवाल व मुख्यालय की मंजू यादव रहीं। प्रियदर्शनी, स्वाति, छवि, दीपाली,माधुरी, रश्मि आदि ने कार्यक्रम आयोजित कराया।

मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर एक मिनट से लेकर पांच मिनट तक के भी कई खेल खेले गए। गरबा क्वीन का खिताब डॉ. वंदना अग्रवाल व बेस्ट डांसिंग क्वीन आस्था व आरजू अग्रवाल को चुना गया। नंबर गेम में दीपाली अग्रवाल व लकी ड्रा में पंखुड़ी अग्रवाल ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों के साथ ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कप प्लेट कुर्सी दौड़ में आरती अग्रवाल और संध्या मोदनवाल ने बाजी मारी, बेस्ट मनोरंजन पूजा रिछारिया चुनी गई। बच्चों के कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मनस्वी अग्रवाल प्रथम, देवांग अग्रवाल द्वितीय, आकर्षी अग्रवाल तृतीय रहीं। बच्चों के दूसरे चम्मच दौड़ गेम ( स्पून रेस गेम ) में तनिश अग्रवाल, देवांग अग्रवाल व वात्सल्य अग्रवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में प्रियदर्शिनी उर्फ प्रिया अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, छवि अग्रवाल,दीपाली अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर रागिनी अग्रवाल, डॉ. राखी अग्रवाल,शिवि, मंजूषा वर्मा, जया,मिनी, मीनू, नीलम, नेहा, पूजा, प्रियंका, उन्नति, वैष्णवी केसरवानी,नीलिमा, लक्ष्मी पांडे,आकांक्षा पांडे, शिवानी, निधि,गरिमा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *