गांजा बरामद: पुलिस ने तीन अभियुक्तों को सूखे गांजे के साथ किया गिरफ्तार

Tech चित्रकूट न्यूज

सभी के खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलग अलग थानों की पुलिस ने तीन अभियुक्तो को 03 किलो 600 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थाना में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

फाइल फोटो

गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए पूरे जनपद में अभियान चल रहा है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर रजोल नागर एवम उनकी टीम ने कमल कपाड़िया पुत्र सागर कपाड़िया निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी को 1 किलो 300 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ एवम सुनील पुत्र बच्छराज निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 किलो 200 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों से कुल 02 किलो 500 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर रजोल नागर, आरक्षी अरविन्द सोनी तथा आरक्षी प्रकाश मिश्रा रहे।

बरगढ़ थाने में गिरफ्तार मुजरिम

बरगढ़ थाने ने भी 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया मुजरिम –

सोमवार को मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के क्रम में बरगढ़ थाने के उ0नि0 प्रभुनाथ सिंह थाना तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त लवकुश द्विवेदी पुत्र रामसजीवन निवासी मुर्का थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । इस अभियुक्त के विरूद्ध भी थाना बरगढ़ मे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रभूनाथ सिंह के साथ आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा, आरक्षी राहुल दीक्षित एवम आरक्षी राघवेन्द्र राजपूत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *