ग्राम अछरौड में लंपी रोग से ग्रसित गौवंश मिला, बीडीओ का नही उठा फोन

Tech बांदा न्यूज

गौ रक्षा समिति ने किया चिन्हित, किया इलाज की मांग

प्रदेश के सभी जिले में लंपी रोग से प्रभावित जानवरों का टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी 

बांदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी को भ्रमण के दौरान एक छुट्टा गौवंश मिला जो लंपी चर्म रोग से ग्रसित था। तो उन्होंने संबंधित सचिव को फोन किया तो सचिव का फोन नहीं उठा। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति को अवगत कराया तो उन्होंने पशुपालकों से अपील की है की रोग देखकर घबराए नहीं फौरन बीडीओ व सचिव से संपर्क करें। उत्तर प्रदेश के हर जिले में लंपी रोग से प्रभावित हो चुके जानवरों का टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

सांकेतिक फोटो

शुक्रवार को गौ रक्षा समिति के एक पदाधिकारी को भ्रमण के दौरान लंपी चर्म रोग से ग्रसित एक गौवंश मिला। उन्होंने बीडीओ को अवगत कराने के फोन किया तो बीडीओ का फोन नही उठा। तब उन्होंने अपनें अध्यक्ष महेश प्रजापति को फोन किया। उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए पशु पालकों से अपील की कि जानवरों को अन्ना न छोड़ें। सतर्कता और स्वच्छता से गोवंश का पालन करें। लंपी चर्म रोग गंभीर और संक्रामक होते हुए भी उपचार विधि और सतर्कता से नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश के सभी जिले में लंपी रोग से प्रभावित हो चुके जानवरों के लिए टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

सांकेतिक फोटो

उन्होंने कहा कि मेरे समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भी जनपद के सभी संबंधित गौशालाओं का लगातार निरीक्षण कर नजर रखी जा रही है। पशु स्वास्थ्य विभाग से मांग की है की ग्राम अछरौड में अपनी टीम को भेजकर लंपी रोग से ग्रसित गोवंश का इलाज कराया जाए। साथ ही गो भैंस वंशीय पशुपालकों के घर-घर जाकर जांच व टीकाकरण अवश्य कराएं भ्रमण के दौरान गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *