थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है
बच्चों के साथ कमरे में सोने के दौरान उसके पति, सास, देवर और देवरानी कमरे में हुए दाखिल, उसे जान से मारने की नीयत से दबोचा
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) कमरे में सो रही महिला को सास, देवर, देवरानी ने दबोच लिया। उसे मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतर्रा कस्बा के आजाद नगर डिग्री कालेज निवासी कांति द्विवेदी अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। तभी उसका पति, सास, देवर और देवरानी कमरे में दाखिल हुए, उसे जान से मारने की नीयत से दबोच लिया। उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं वह कमरे से बाहर भागकर दरवाजे की कुंडी लगाई, तब उसकी जान बची। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चों की भी नींद खुल गई।
पीड़िता ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में पीड़िता समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पति मंजुल द्विवेदी, देवर संजुल द्विवेदी, देवरानी वंदना व सास रंची के खिलाफ गाली-गलौज कर मारपीट व जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।