पुलिस के मुताबिक हर साल की अपेक्षा इस साल 6 से 7 गुना अधिक जुर्माना वसूल किया गया, लगभग डेढ़ दर्जन वाहन सीज भी किए गए
नियम को तोड़ने वाली 19 हजार 505 गाड़ियों को पकड़ा गया और अभी तक दो करोड़ 31 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) प्रदेश में नवंबर में यातायात माह मनाया जाता है, इस दौरान बांदा में यातायात नियमों को दरकिनार करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की, महज नवंबर में नियम तोड़ने वाली 20 हजार गाड़ियों से करीब ढाई करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है। पुलिस के मुताबिक हर साल की अपेक्षा इस साल 6 से 7 गुना अधिक जुर्माना वसूल किया गया है। नियमों को दरकिनार करने वाले पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है,महज नवंबर माह में 20 हजार गाड़ियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। उनके मालिकों से करीब ढाई करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया है,पुलिस के मुताबिक, हर साल की अपेक्षा इस साल 6 से 7 गुना अधिक जुर्माना वसूला गया है।

दरअसल यूपी में नवंबर महिने में यातायात माह मनाया जाता है, इस दौरान नियमो को दरकिनार कर सड़कों पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है,साथ ही नियम तोड़ने वालों को सजा भी भुगतनी पड़ती है, इस माह में पुलिस के अधिकारी गांवों से लेकर शहरों,चौराहों,स्कूल और कॉलेज में जाकर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हैं। नियम को तोड़ने वाली 19 हजार 505 गाड़ियों को पकड़ा गया और अभी तक दो करोड़ 31 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है, इसमें 17 हजार 10 दो पहिया वाहन,2 हजार 495 चार पहिया वाहन शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल की अपेक्षा ये 6 से 7 गुना ज्यादा है,इस बार हमारा ज्यादा जोर था कि लोग जागरूक हों, हेलमेट लगाएं,सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं, साथ ही कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

लगभग डेढ़ दर्जन वाहन सीज भी किए गए हैं, साथ ही 32 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी नियमों का उल्लंघन करने पर हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। मामले में बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया,चेकिंग अभियान तो पूरे साल चलाया जाता है. मगर, नवंबर में विशेष रूप से यातायात माह मनाते हैं,हम लोगों ने इस बार करीब 20 हजार गाड़ियों पर कार्रवाई की है और 2 करोड़ 32 लाख रुपए वसूल किए हैं।