चित्रकूट: अमानपुर हुंडई शोरूम में हुयी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Tech Travel चित्रकूट न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

दो चोर गिरफ्तार, साथ ही घटना में प्रयुक्त कार व चोरी करने के उपकरण बरामद

टीम में चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी अनुज यादव, आरक्षी अभिषेक यादव, आरक्षी कुलदीप द्विवेदी, आरक्षी सोनू पटेल रहे

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) नए साल की शुरुवात में ही अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा कैश काउंटर से 4,56,000/- रुपये, आधार कार्ड व कागजात चोरी कर लिए गए थे। चित्रकूट पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार दिन में ही दो चोर पकड़ के खुलासा कर दिया। इस संबंध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 09/23 धारा 457/380 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देशित किया गया था। अभियुक्तों के पास से बरामदगी में चोरी के 43000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी नंबर यूपी 96 एम 3983, 01 अदद शब्बल, 01 अदद प्लास, आधार कार्ड की छाया प्रति व 5 अदद बैंक की जमा पर्ची बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा 31.12.2022 की रात्रि में अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। साथ ही दो चोरों को चोरी के 43000/-रुपये, घटना में प्रयुक्त कार एवं चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी अनुज यादव, आरक्षी अभिषेक यादव, आरक्षी कुलदीप द्विवेदी, आरक्षी सोनू पटेल, आरक्षी गोलू भार्गव रहे।

कोतवाली कर्वी

चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद इम्तियाज निवासी (किराये का मकान) उतारखाना पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी तथा राज द्विवेदी पुत्र लालमन द्विवेदी निवासी सिरखनी थाना विश्वविद्यालय जनपद रीवा मध्य प्रदेश (हाल पता पसियौड़ा भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी) को घटना में प्रयुक्त फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी नं0 यूपी0 96 एम 3983 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 43000/- रुपये 05 अदद बैंक की जमा पर्ची, 01 शब्बल, 01 अदद प्लास आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद हुयी।

सांकेतिक फोटो

अभियुक्तों के बयान –

पुलिस के कड़ी पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों अमानपुर स्थित हुंडई शोरूम में डेकोरेशन का काम करते थे। काम करने के बाद जिस काउंटर से हमें मजदूरी दी गई थी उसमें काफी रुपए था। जिसे देखकर हमारी नियत डोल गई थी। हमने धुलाई करने आई हुई फोर्ड टाइटेनियम गाड़ी नं0 यूपी0 96 एम 3983 से रात्रि में हुंडई शोरूम में जाकर सब्बल से शटर उठाकर प्लास से शीशा तोड़कर काउंटर से लगभग 4,50,000 चोरी किए थे। हम दोनों ने रुपए आपस में बराबर बांट लिए थे तथा उस दिन से लगातार खर्चा करते रहे और हमारे पास 43000/- रुपये मात्र बचे हैं। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवी की बढ़ोतरी की की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद इम्तियाज निवासी उतारखाना पुरानी बाजार कर्वी तथा राज द्विवेदी पुत्र लालमन द्विवेदी निवासी सिरखनी थाना विश्वविद्यालय जनपद रीवा मध्य प्रदेश (हाल पता पसियौड़ा भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट) के रूप में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *