चित्रकूट: अवैध तमंचों और कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Tech चित्रकूट न्यूज

रैपुरा थाने से अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रमेश सिंह यादव, आरक्षी दीपक श्रीवास्तव व उनकी टीम रही

तीन अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, एक देशी पिस्टल 25 बोर व एक कारतूस 25 बोर बरामद हुए

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) चित्रकूट पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ दो थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रैपुरा थाने से अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रमेश सिंह यादव, आरक्षी दीपक श्रीवास्तव तथा आरक्षी अजीत यादव रहे। सभी अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 221/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला

शनिवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम के लिये अपराधियों की घरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने तीन अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर , एक देशी पिस्टल 25 बोर व एक कारतूस 25 बोर बरामद किये।

थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्या ने बताया की उ0नि0 रमेश सिंह यादव, आरक्षी दीपक श्रीवास्तव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिबू उर्फ शुभम पटेल पुत्र चुनका पटेल निवासी कस्बा व थाना रैपुरा को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 221/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

मऊ थाने में गिरफ्तार अभियुक्त

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 बालकिशुन तथा उनकी टीम ने अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी पुत्र योगेंद्र चतुर्वेदी निवासी नीवी थाना मऊ को एक अदद देशी पिस्टल 25 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 25 बोर के साथ तथा अभियुक्त निखिल मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र भईया लाल निवासी यमुना रोड कस्बा व थाना मऊ को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 266/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किय गया। गिरफ्तार करने बाली टीम उ0नि0 बालकिशुन, आरक्षी रविंद् तथा आरक्षी होलिकेंद्र रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *