मुख्य मार्ग से पहाड़ को जोड़ने वाली सड़क का बनाए प्रस्ताव, जिससे हो सके सड़क का निर्माण
डीएम का निर्देश – जो पहले पट्टे किए गए थे तथा उसमें जितनी पत्थर की खुदाई का कार्य किया गया है, उसकी लंबाई की माप अवश्य कराएं
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिलाधिकारी ने कर्वी तहसील अंतर्गत गोंडा पहाड़ में होने वाले पत्थर के पट्टों के लिए खदानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देश दिया की जहां वन क्षेत्र नही है वहां का पट्टा कराएं। जिन पट्टों के लिए वन विभाग से एनओसी लेना हो उसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी से संपर्क कर शीघ्र कराएं। साथ ही मुख्य सड़क से पहाड़ को जोड़ने वाली सड़क का प्रस्ताव बना कर भेजें। जिससे निर्माण शुरू कराया जा सके।
गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत गोंडा में ‘गोंडा पहाड़’ के गाटा संख्या -715 खंड संख्या-5बी एवं 6 के रकबा 2.024 हेक्टेयर जिसमें पत्थर की खदानों का पट्टा किया जाना है, का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह से कहा कि जो नए पट्टे किया जाना है, उसमें जो पहले पट्टे किए गए थे तथा उसमें जितनी पत्थर की खुदाई का कार्य किया गया है, उसकी लंबाई की माप अवश्य कराया जाए। ताकि एक अनुमान निकाला जा सके। जहां पर वन क्षेत्र नहीं है तो वहां के पट्टा कराएं जिन पट्टो का वन विभाग से एनओसी लेना है उसको प्रभागीय वनाधिकारी से संपर्क कर कराएं ताकि पत्थर के खनन का पट्टा कराया जा सके उन्होंने कहा कि जो मुख्य मार्ग से यह सड़क पहाड़ को जोड़ती है इसका प्रस्ताव बनाकर डीएमएफ की बैठक में रखकर इसका निर्माण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।