चित्रकूट में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत दो दर्जन से ज्यादा घायल

Creation Tech चित्रकूट न्यूज

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं रुक रही ट्रैक्टर में यात्रा

कानपुर हादसे से भी नहीं सीखे जिम्मेदार, करते रहे दुर्घटना का इंतजार

टीएसआई योगेश यादव ने किया 14 का चालान साथ ही 4 ट्रैक्टर सीज किया

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) अभी कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने का मामला शांत भी नहीं हुआ था की चित्रकूट धाम में भी श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को शिवरामपुर, भरतकूप सीएचसी सहित जिला चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई ऐसे हैं जो गंभीर घायल हैं। सभी लोग बिसंडा थानान्तर्गत कोनी गांव के हैं। जो ट्रैक्टर में सवार होकर मध्य प्रदेश की सीमा से सटे सेजवार भैरव बाबा मंदिर पूजा करने आये थे। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा जिला चिकित्सालय घायलों से मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। कानपुर हादसे से जिम्मेदार नहीं सीख पाए। हालांकि आज टीएसआई योगेश यादव ने कई ट्रैक्टर ट्राली चालकों एवम लोडरो की जांच की, जिसमें 14 का चालान किया गया तथा 4 ट्रैक्टर सीज किए गए। साथ ही 85 हजार शमन शुल्क वसूला गया।

घायलों को देखते डीएम एवम एसपी

कानपुर ट्रैक्टर हादसे में दर्जनों लोगों की मौत के बाद भी जिला प्रशासन मुस्तैद नहीं हुआ। जबकि अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवम सड़क सुरक्षा लखनऊ ने 2 अक्टूबर को प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर 10 दिन का विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया था। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य सभी वाहनों पर जो नियत परमिट से काम नहीं कर रहे हैं। या परमिट के किसी भी नियम का उलंघन करते हुए वाहन चलने की जांच की जाए। और उन पर दस हजार रूपए का शमन शुल्क वसूल किया जाए।

घायल लोग

जानकारी के मुताबिक बांदा जिले के बिसंडा थानान्तर्गत कोनी गांव के लगभग 25 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर मध्य प्रदेश की सीमा से सटे सेजवार भैरव बाबा मंदिर पूजा करने आये थे। लौटते समय रात होने के कारण सड़क की मोड़ पर सन्तुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे सभी यात्री दब गये। घटना के बाद कोहराम मचते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। काफी लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिसमें चार को रिफर किया गया है। बता दें कि पूरे हादसे में एक की मौत हुई है।

जांच करते टीएसआई योगेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *