गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी दीपक श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, अनुज यादव, मंगला प्रसाद, रविन्द्र राठौर रहे
अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2280/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते साथ ही जामातलाशी से 1000/- रुपये हुए बरामद
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) सीतापुर पुलिस ने जुआं खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2280/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते जामातलाशी से 1000/- रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी दीपक श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, अनुज यादव, मंगला प्रसाद, रविन्द्र राठौर रहे। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामगोपाल उर्फ छोटू पुत्र राजाभइया निवासी बरमपुर, पंकज पाण्डेय पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय निवासी बिहारा, विनय पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी मनोहरगंज को ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2280/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते जामातलाशी से 1000/- रुपये बरामद हुआ । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के पास से बरामदगी में मालफड़ 2280/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 1000/- रुपये बरामद हुए हैं।