छात्रों ने की 22 राइफलों से फायरिंग, शिविर का आज छठवां दिन

Lifestyle Sports Tech Travel चित्रकूट न्यूज

3 म०प्र० बटालियन एनसीसी के शिविर में कैडेट हुये सेक्सन फॉरमेसन और फील्ड सिग्नल से अवगत

सेक्सन फॉरमेसन, फील्ड सिग्नल, मैप रीडिंग के साथ दूरी का अनुमान लगाना सिखाया गया

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) 3 म०प्र० बटालियन एनसीसी रीवा के अंतर्गत आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2 नवम्बर से सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय, चित्रकूट में चल रहा है। इस शिविर में 550 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर के छठवें दिन दिनांक 07 नवम्बर 2022 को एनसीसी कैडेटों द्वारा सुबह रोड रन किया गया। उसके बाद उन्हें फ़्लैग एरिया का अभ्यास करवाया गया। सेक्सन फॉरमेसन फील्ड सिग्नल, मैप रीडिंग और दूरी का अनुमान लगाना सिखाया गया। साथ ही जूनियर डिविजन के कैडेटों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। 

उपस्थित छात्र

इस दौरान कैडेटों को अग्निशमन के तरीकों से भी अवगत और सामाजिक गतिविधियों का व्याख्यान दिया गया। शाम को कैडेटों को शिविर में होने वाले वाद-विवाद एवं समूह चर्चा प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करवाया गया। 

एनसीसी कैडेटों द्वारा सुबह पी०टी और उसके बाद उन्हें ड्रिल में तेज चल से थम और सामने साल्यूट करना भी सिखाया गया है साथ ही उन्हें राइफल 7.62 एमएम एसएलआर के बारे में जानकारी और 22 राइफल से फायरिंग करना भी बताया गया, इस दौरान कैडेटों को मैप रीडिंग और मैप सेटिंग करने का तरीका भी सिखाया गया। 

प्रचार प्रसार सामग्री

यह संपूर्ण शिविर कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित है, जिसमें एनसीसी अधिकारियों के साथ – साथ समस्त पी०आई और सिविल स्टाफ ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *