कमरा नंबर- 13 विकास भवन सोनेपुर कर्वी में आकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं लाभार्थी – प्रतिभा पाल
आधार फीडिंग में जनपद में कुल 6921 दिव्यांग पेंशनर्स के सापेक्ष 1472 लाभार्थी हैं शेष
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) अगर आप दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आच्छादित होने वाले जनपद के लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन में अपना आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण न होने की स्थिति में पेंशनरों के बैंक खातों में पेंशन धनराशि अंतरित नहीं की जा सकेगी। जनपद में कुल 6921 दिव्यांग पेंशनर्स के सापेक्ष 1472 लाभार्थी शेष है।
गुरुवार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें। पेंशन धारकों की सुविधा हेतु शासन द्वारा पेंशन की विभागीय वेबसाइट एसएसपीवाई डेस यूपी डॉट जीओवी डाट इन पर पेंशनरों के लिए स्वयं आधार प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। जनपद में कुल 6921 दिव्यांग पेंशनर्स के सापेक्ष 1472 लाभार्थी शेष है। जो कि आगामी दिव्यांग पेंशन के लाभ से वंचित रह जाएंगे। जिन दिव्यांग जनों के आधार प्रमाणीकरण नहीं हुए हैं। वह किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय आके करवा लें।
आधार लिंक कहा होगा और क्या लगेगा –
प्रतिभा पाल ने बताया की लाभार्थी कमरा नंबर- 13 विकास भवन सोनेपुर कर्वी चित्रकूट में आकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र बैंक पासबुक एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाता है। तो ऐसी स्थिति में भविष्य में उनको दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जाना संभव नहीं होगा।