जांच: अपात्र राशन कार्डधारकों की फिर होगी जांच, पाए जाने पर निरस्त होगा राशन कार्ड

Food Tech चित्रकूट न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर होंगे पात्र कार्डधारकों के नाम

ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल तथा नगर में पालिका के कर्मचारी करेंगे जांच

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) अभी तक जिन अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया है वो लोग तुरंत कर दें। अन्यथा सभी अपात्रों के नाम जांच में हटा दिया जाएगा। इसके लिए शासन से जिलाधिकारी को टीम बना के जांच को निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल को तथा शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा नगर पंचायत के कार्यालय से कर्मचारियों को नामित करते हुए जांच टीम गठित की गई है। उक्त जांच टीम 30 दिन में कार्ड धारकों की पात्रता एवं अपात्रता का सत्यापन कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराएगी।

सांकेतिक फोटो

शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान ने बताया कि शासन द्वारा जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों की पात्रता एवं अपात्रता का सत्यापन के लिए जिलाधिकारी को टीम गठित करते हुए 30 दिनों में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल को नामित करते हुए जांच टीम गठित की गई है। साथ ही शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवम नगर पंचायत के कार्यालय से कर्मचारियों को नामित करते हुए जांच टीम गठित की गई है। उक्त जांच टीम 30 दिन में कार्ड धारकों की पात्रता एवं अपात्रता का सत्यापन कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराएगी।

नगर पालिका परिषद कर्वी

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की अपात्र राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर राशन कार्ड से वंचित पात्र कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड निर्गत किए जाएंगे। उक्त के संबंध में समस्त कार्ड धारकों को निर्देशित किया गया है कि जो भी कार्डधारक पात्रता की श्रेणी से बाहर है वह तत्काल अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर अपना राशन कार्ड समर्पित कर दें अन्यथा सत्यापन में अपात्र पाए जाने की स्थिति में उनका राशन कार्ड तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

प्रचार प्रसार

कौन कौन है जांच टीम में –

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी और संबंधित लेखपाल को नामित करते हुए जांच टीम गठित की गई है। शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवम नगर पंचायत के कार्यालय से कर्मचारियों को नामित करते हुए जांच टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *