उपमुख्यमंत्री ने दिए प्रमाण पत्र,13 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
45 जिलों में शिक्षा, समाज सेवा, सुशासन, कृषि, उद्योग, जल संरक्षण सहित 13 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 व्यक्ति सम्मानित
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा जिलाधिकारी को “यूपी रत्न” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान की खबर से जिलेवासियों एवं प्रशासन में हर्ष की लहर है। बता दें की प्रदेश के 45 जिलों में शिक्षा, समाज सेवा, सुशासन, कृषि, उद्योग, जल संरक्षण सहित 13 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 व्यक्तियों को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को लखनऊ में “श्रेष्ठ यूपी रत्न” से सम्मानित किया। इसके पहले भी बांदा के डीएम अनुराग पटेल उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों अच्छे कार्य को लेकर सम्मानित किये जा चुके हैं।
डीएम अनुराग पटेल अपने जिले के विकास को लेकर हर वक्त चिंतन में रहते हैं। यही कारण है कि उनको लगातार एक के बाद एक सम्मान से नवाजा जा रहा है। चाहे जल जीवन मिशन हो या फिर स्कूल चलो अभियान सब जगह उन्होंने अपनी छाप छोड़ रखी है। गांव-गांव पेयजल और तालाब सुंदरीकरण में भी उन्होंने कई कार्य किए हैं।लखनऊ में आयोजित समारोह की अध्यक्षता रमापति राम त्रिपाठी द्वारा की गई। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के साथ उमा शंकर पांडे आदि को सम्मानित किया गया। यह सम्मान वर्ष 2004 से यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। अभी तक फाउंडेशन 238 व्यक्तियों को सम्मानित कर चुका है।