जीएसटी: जबरदस्त छापेमारी से सहमा बुंदेलखण्ड, व्यापारियों में आक्रोश

Tech बांदा न्यूज

राज्य कर अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे व्यापारी जो जीएसटी में पंजीकृत हैं और कर का भुगतान नहीं करते हैं उनके विरुद्ध ही जांच की जा रही है

कमिश्नरी मुख्यालय बाँदा सहित महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, जालौन में हर जगह फैली है दहशत, हजारों व्यापारी जीएसटी छापेमारी के डर से अपनी-अपनी दुकान बंद कर हुए गायब

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) चित्रकूट धाम मंडल सहित बुंदेलखण्ड में एसजीएसटी की टीम द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में की जा रही छापेमारी से व्यापारी सहमें व डरे हुए नजर आ रहे हैं। छोटे-बड़े मझोले सभी तरह के दुकानदारों में भय व्याप्त है कि कहीं उनकी दुकान पर छापा न पड़ जाए। कमिश्नरी मुख्यालय बाँदा सहित महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, जालौन में हर जगह दहशत फैली हुई है और हजारों व्यापारी जीएसटी छापेमारी के डर से अपनी-अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए हैं। जिसमें छोटे दुकानदार भी शामिल हैं। अतर्रा, बदौसा, मौदहा, सुमेरपुर, इचौली आदि कस्बों में बाजार में सन्नाटा पसर गया है। वहीं बाँदा हमीरपुर चित्रकूट में व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

पसरा सन्नाटा

व्यापारी नेताओं ने स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी छापेमारी पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग भी कर डाली है। इस संबंध में राज्य कर अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया,कि यह जांच डाटा एनालिसिस के आधार पर पकड़े गए जीएसटी में कर अपवंचन से संबंधित है। इस जांच में ऐसे व्यापारी जो जीएसटी में पंजीकृत हैं और कर का भुगतान नहीं करते हैं उनके विरुद्ध ही जांच की जा रही है। ऐसे पंजीकृत व्यापारी जो जीएसटी की मानक सीमा में नहीं आते उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, वह अपनी अपनी दुकान खोले रहे।

साथ ही उन्होंने बताया,कि ऐसे व्यापारी जो 1 वर्ष में 40 लाख का क्रय विक्रय करते हैं,वह जीएसटी कर का भुगतान समय से करा दें,उन पर भी कार्यवाही नहीं होगी और साथ ही उन्होंने बताया,कि जो छोटे व्यापारी हैं जिसका लेनदेन 1 वर्ष में 40 लाख से कम है और जो जीएसटी पंजीकृत नहीं है। उनको घबराने की जरूरत नहीं है वह सब व्यापारी अपना व्यापार करें किसी प्रकार की जांच नहीं होगी साथ ही उन्होंने कहा,कि राज्य कर विभाग के सभी सम्मानित करदाताओं से अपील है,कि अपना रिटर्न समय से फाइल कराएं और कर का भुगतान समय से करें,डरे नहीं सरकार का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *