जुआं: कर्वी कोतवाल ने 9 जुआड़ी पकड़े, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Tech चित्रकूट न्यूज ब्रेकिंग न्यूज

कोतवाली पुलिस ने जुआ से 9330 रुपए किए बरामद, ताश की गड्डी भी मिली

अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत

चित्रकूट। दीपावली में बहुत से लोग अपनी किस्मत आजमाते हुए जुआं खेलने की परंपरा मानते हैं। लेकिन सावधान रहें पुलिस ऐसी कोई भी परंपरा पर विश्वास नही करती। इसीलिए चित्रकूट पुलिस जुआं खेलने या खेलवाने वालों लोगों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगा जुआ खेलते हुये लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए जुआड़ी

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामअधार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा सूचना मिलने पर छापा मारा गया। जहां ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगा जुआ खेलते हुये वहद ग्राम कालूपुर से अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बिहारी लाल गुप्ता निवासी एसडीएम कॉलोनी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, मनोज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अंबिका प्रसाद गुप्ता निवासी कोलगदहिया थाना कर्वी, पिंटू गुप्ता पुत्र बिहारीलाल निवासी एसडीएम कॉलोनी थाना कर्वी, अवधेश कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी ट्रैफिक चौराहा कर्वी थाना कोतवाली कर्वी, रामस्वरूप पुत्र बसंत लाल निवासी कोलगदहिया कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे मालफड़ 3150/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 2570/- रुपये बरामद किये गये। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

सीओ ऑफिस से कुछ दूर भी पकड़े गए जुआड़ी –

साथ ही पुलिस टीम द्वारा गेस्ट हाउस के पास बने प्रतीक्षालय के पीछे वहद ग्राम कालूपुर से अभियुक्त कल्लू उर्फ मनोज यादव पुत्र राजकुमार, सुनील कुमार उर्फ सीताराम पांडे पुत्र चुन्नू उर्फ अवध किशोर पांडेय, विनय पांडे पुत्र अमरदास, मुकेश कुमार तिवारी पुत्र कुंजल प्रसाद निवासीगण कालूपुर पाही थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2200/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 1410/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

कर्वी कोतवाली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कर्वी कोतवाली के उ0नि0 राम अधार सिंह, आरक्षी दीपांकर सिंह, रोहित यादव, गोलू भार्गव, प्रवीण पाण्डेय, धीरेंद्र किशोर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *