टीबी: अधूरे इलाज से गंभीर हो जाती है बीमारी, जानें क्या है लक्षण

Food Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज

टीबी अब लाइलाज नहीं, ठीक हो जाता क्षय रोग

जिले में पाँच सौ से अधिक टीबी मरीजों को लिया गया गोद
 
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) गोद लिए गए मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। क्षय रोग के ठीक होने तक नियमित रूप से दवा लेने के लिए कहा गया। क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक की सलाह के बिना किसी भी हालत में दवा खाना बंद न करे। अन्यथा रोग गंभीर हो जाएगा और अधिक समय तक दवा लेनी पड़ेगी ।

टीबी मरीज को किट देते अधिकारी

रविवार को जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। सीएमओ ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में किट देने के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने सभी टीबी मरीजों का हालचाल और दवा सेवन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीबी अब लाइलाज नहीं है। छह महीने तक दवा का सेवन करें टीबी से मुक्त हो जाएंगे लेकिन बीच में दवा खाना कतई बंद नहीं करना है। नहीं तो गंभीर टीबी हो सकती है।

सीएमओ डा0 भूपेश द्विवेदी

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर जिले में पाँच सौ से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। पोषण किट वितरण में उन्होंने क्षय रोगियों से कहा कि उनके परिवार या आसपड़ोस में यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखते हैं तो वह सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच केंद्र में जांच कराने को कहें।  साथ ही इसकी जानकारी गांव की आशा को दें।

सांकेतिक फोटो

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार पटेल ने बताया कि सैकड़ों मरीज नियमित दवा के सेवन से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों ने बीच में दवा छोड़ कर गलती की जिससे उनका टीबी गंभीर हो गया।  इसके कारण उन्हें अधिक दिनों तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना पड़ा। आह्वान किया कि बीच में बगैर चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन बंद न करें।

पोषण किट पाने वाले खोह के 54 वर्षीय टीबी मरीज ने बताया की पोषण किट में सभी को  चना, मूंगफली, गुड़, अरहर दाल आदि दिया गया है।  इसके साथ ही पूरी तरह से ठीक होने तक दवाई का सेवन करने की हिदायत दी गई है।  
 
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के चौरिहा, डीपीएम आर के करवरिया, जिला समन्वयक क्षय रोग ज्ञान चंद्र शुक्ला, विवेक मिश्रा आदि रहे।

सांकेतिक फोटो

क्या है टीबी के लक्षण –
 
डिप्टी डीटीओ ने बताया कि दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, दो हफ्ते तक बुखार रहना, खांसी के साथ बलगम और खून आना, क्षय रोग के लक्षण हैं। इसके साथ ही सीने में दर्द होना, लगातार वजन का घटना भी क्षय रोग का लक्षण है। उपरोक्त लक्षण होने पर टीबी की जांच कराएं। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *