टीबी: चिकित्सक की सलाह पर ही दवा बंद करें, नहीं हो सकती है पुनः समस्या

Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज


 
क्षय नियंत्रण की राज्य स्तरीय टीम ने की प्री- विजिट, सभी कर्मचारी रहे उपस्थित 
 

अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, पहाड़ी, मऊ, संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर, डॉट्स सेंटर आदि पर सपोर्टिव विजिट किया

 
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जनपद में सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) भारत सरकार की टीम का 5 से 11 नवंबर के दौरे को लेकर मंगलवार को क्षय नियंत्रण की राज्य स्तरीय अधिकारियों ने कई स्वास्थ्य इकाइयों में प्री विजिट किया। साथ ही टीबी मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली| अधिकारियों ने बिना चिकित्सक के कहे दवा न बंद करने की सलाह दी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भूपेश द्विवेदी ने दी है। संबंधित अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, पहाड़ी, मऊ, संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर, डॉट्स सेंटर आदि पर सपोर्टिव विजिट किया।

सीएमओ चित्रकूट


 
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने बताया कि उप राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ ऋषि सक्सेना  के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, पहाड़ी, मऊ, संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर, डॉट्स सेंटर पर सपोर्टिव विजिट किया। पहाडी और मानिकपुर कस्बे में कुछ मरीजों के पास पहुँच कर विभाग से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली| साथ ही सलाह दी की बिना चिकित्सक के कहे टीबी की दवा किसी भी हालत में बंद न करें और दवा खाने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत होने पर स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को जानकारी देकर समाधान पाएं| उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन, डीबीटी, ट्रीटमेंट सक्सेस रेट, निक्षय पोषण, एलिजिबल कॉन्ट्रैक्ट चिल्ड्रंस (6 साल से छोटे बच्चे),पेशेंट विद नान एचआईवी, यूडीएसटी (यूनिवर्सल ड्रग सब्सिडी टेस्ट), एमडीआर पेशेंट सहित टीबी के नौ इंडिकेटर को ध्यान में रखकर संबंधित कर्मचारियों से बात कर जानकारी एकत्र की।

बैठक में उपस्थित टीबी कर्मचारी


 
सीएमओ ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम में डॉ ऋषि सक्सेना के अलावा डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ अश्विनी यादव, डॉ श्री राम, डॉ पवन पालीवाल, आनंद तिवारी शामिल है। डॉट सेंटर में प्री विजिट के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद के साथ ज्ञानचंद शुक्ला, विवेक मिश्रा, मुन्ना प्रसाद, शैलेंद्र निगम, सुदामा प्रसाद, फूलचंद, विनय द्विवेदी, राजेश मिश्रा, मनमोहन सिंह, अजितेश निगम, पुष्पा सिंह, वर्ड विजन इण्डिया के अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *