टोल टैक्स बचाने में बोलेरो हाईवे में पलटी, 9 तीर्थयात्री घायल

Tech ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान के जयपुर के थे सभी तीर्थयात्री

काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर चित्रकूट लौट रहे थे

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) टोल टैक्स बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिससे हादसे में पांच अति गंभीर सहित 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव का है, जहां आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी टोल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिससे हादसे में 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है राजस्थान के जयपुर जिले से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए चित्रकूट आए हुए थे और यहां से ट्रैवलर्स से 2 बोलेरो गाड़ी बुक करके दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ गए हुए थे। तभी वापसी आते समय ड्राइवर ने टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गाड़ी को स्पीड से भगाया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों आशा, संध्या निर्मला राधा मोहन आदि को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *