पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, फरार आरोपी की चल रही तलाश
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र हंसपुरम के संतोष पांडे ने 28 अक्टूबर को अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) कार ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 26 अक्टूबर को दो युवक ड्राइवर को बुकिंग पर लग गए थे। इसके बाद से वह लापता हो गया था। ड्राइवर की मां ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर ड्राइवर की हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ड्राइवर के शव को बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के 2 युवकों ने एक कार को किराए पर बुक किया था। उसे लेकर अपने ननिहाल बांदा आए थे। यहां पर दोनों ने चाकू से कार चालक की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव का है। यहां पर शुक्रवार की रात चिल्ला थाना की पुलिस ने देर रात प्रेम कुमार द्विवेदी के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से प्रेम कुमार द्विवेदी के भांजे सुधीर को हिरासत में लिया और कानपुर से लापता हुए छोटू नाम के कार ड्राइवर के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, सुधीर का भाई दीपक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कड़ाई से सुधीर से पूछताछ की। इस पर उसने हत्या की बात कबूल ली। सुधीर की निशानदेही पर पुलिस ने छोटू के शव को बरामद कर लिया। दरअसल, कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम की संतोष पांडे ने 28 अक्टूबर को अपने बेटे छोटू की गुमशुदगी की सूचना दी थी। बताया था कि मेरा बेटा कार की बुकिंग को लेकर बांदा के तिंदवारी क्षेत्र जाने की बात कहकर 26 अक्टूबर को मुझसे कहकर घर से गया था। जो अभी तक नहीं लौटा है। उसका मोबाइल भी बंद है।
बांदा पुलिस सर्विलांस की मदद से छोटू की तलाश में जुट गई। जांच के क्रम में पुलिस चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव पहुंची। यहां पुलिस ने पहले ओमनी कार को बरामद किया। इसके बाद एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर ड्राइवर के शव को भी बरामद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के 2 युवकों ने एक कार को किराए पर बुक किया था। उसे लेकर अपने ननिहाल बांदा आए थे। यहां पर दोनों ने चाकू से कार चालक की हत्या कर दी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।