राहगीरों ने डंपर सहित ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे दोनों
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) अतर्रा थाना क्षेत्र के गंडरा नाला के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक व महिला को जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया। डंपर की टक्कर से दोनों की मौके पर मौत हो गई, राहगीरों ने डंपर सहित ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

महोबा जिले के खरका बसहरी गांव निवासी ज्ञान सिंह पुत्र कल्लू बुधवार सुबह बाइक से एक महिला के साथ अतर्रा थाना क्षेत्र के भुजबल पुरवा में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहा था।नेशनल हाईवे पर गडरा नाले के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी भरे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जमीन पर गिरकर ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक के पहियों के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने युवक की जेब से निकले मोबाइल नंबर पर घर वालों को सूचना दी,तब जाकर युवक की शिनाख्त हो सकी।

ज्ञान सिंह के छोटे भाई सज्जन सिंह ने बताया कि ज्ञान किसानी करता था। वह घर से बाइक लेकर अकेले अतर्रा जाने की बात कहकर निकला था। मृतक महिला कौन है,इस बात की जानकारी नहीं है।थानाध्यक्ष अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है चालक पीलीभीत का रहने वाला है।