उपनिरीक्षक रमेश यादव और दीपक श्रीवास्तव ने किया गिरफ्तार
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) चित्रकूट पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रैपुरा निवासी एक व्यक्ति से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश यादव तथा आरक्षी दीपक श्रीवास्तव रहे। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु पूरे जनपद में अभियान चल रहा है। इसी क्रम में रैपुरा थानाध्यक्ष राकेश मौर्या के मार्गदर्शन में उ0नि0 रमेश सिंह यादव तथा उनके हमराही आरक्षी दीपक श्रीवास्तव द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर रैपुरा निवासी अभियुक्त छोटेलाल प्रजापति पुत्र महारजवा को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त छोटेलाल के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। रैपुरा थानाध्यक्ष राकेश मौर्या ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम के उ0नि0 रमेश सिंह यादव और आरक्षी दीपक श्रीवास्तव का उत्साहवर्धन किया।