दीपावली मेला: एआरटीओ को निर्देश अभी से ही करें वाहनों की चेकिंग

Creation Lifestyle Tech चित्रकूट न्यूज

ढीले विद्युत तार और खराब बिजली खंभा तत्काल बदलकर नए लगवाए – अभिषेक आनंद

रामघाट और परिक्रमा मार्ग में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा, नगरपालिका कर्वी को निर्देश

चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कैंप कार्यालय सभा कक्ष में आगामी दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक ली। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली मेला को देखते हुए जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसी के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। एआरटीओ को निर्देश दिया कि दीपावली मेला के दौरान वाहनों की चेकिंग के लिए बाहर से फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा अभी से ही वाहनों की चेकिंग करें।

बैठक करते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा से कहा कि जो विद्युत तार ढीले हैं एवं बिजली खंभा खराब हो उनको तत्काल बदलकर नए लगवाए जाएं।दीपावली के विशाल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील को निर्देश दिए कि इस वर्ष दीपावली मेला को बहुत सुंदर तरीके से संपन्न कराना है। आप भव्य तरीके से स्वागत द्वार बनाए, प्रकाश व्यवस्था अच्छी रहे, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रामघाट और परिक्रमा मार्ग में करा लें।

फाइल फोटो दीपदान

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला को निर्देश दिए दीपावली मेला के दौरान वाहनों की चेकिंग के लिए बाहर से फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा अभी से ही वाहनों की चेकिंग करें। मेला के दौरान ओवरलोड तीर्थ यात्रियों से भरे वाहन नहीं जाना चाहिए। टेंपो टैक्सी का किराया का भी निर्धारण कराया जाए।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सोमेंद्र नाथ से कहा कि जो सड़क मार्ग मेला क्षेत्र के अंतर्गत खराब है उसको तत्काल ठीक कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा से कहा कि जो विद्युत तार ढीले हैं एवं बिजली खंभा खराब हो उनको तत्काल बदलकर नए लगवाए जाएं तथा मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराएं इसके लिए अभी से ही शासन से पत्राचार कर लिया जाए ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो।

निर्देश देते जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने जल संस्थान से कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए अभी से टैंकर आदि की व्यवस्था कराएं तथा मेला क्षेत्र की टंकियों की साफ सफाई करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली मेला को देखते हुए जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसी के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *