जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश, छुट्टा पशु मेला क्षेत्र में न घूमने पाए
20 से 25 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना, वही वाहन अंदर प्रवेश होंगे जिनका है पास
जिला प्रशासन का सख्त आदेश ट्रैक्टर ट्राली पर कोई यात्री न आने पाए
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवम पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण मेला में दीपावली मेला को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराएं जाने के संबंध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों से दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है की दीपावली का पर्व चित्रकूट के लिए बहुत बड़ा पर्व है। यहां पर 20 से 25 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। जिला प्रशासन ने दीपावली मेले में खोया पाया केंद्र के भी नंबर जारी किए जिसमें कोई दिक्कत होने पर फोन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय रामायण मेला में दीपावली मेला को सकुशल तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराएं जाने के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह दीपावली का पर्व चित्रकूट का बहुत बड़ा पर्व है। यहां पर 20 से 25 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें। जो नियम है उसे बताएं वह मानेंगे। सभी श्रद्धालु तीर्थ क्षेत्र से सुखद अनुभूति लेकर जाएं, यही हम सबका दायित्व है। ट्राफिक जो बनाया गया है उसी प्लान से कराएं जिनके पास दिए गए हैं वहीं वाहन अंदर प्रवेश होंगे परिक्रमा मार्ग और राम घाट पर व्यवस्था अच्छी किया गया है। हमें किसी भी अफवाह से बचना है। उसका विशेष ध्यान दें साथ ही मजिस्ट्रेट तथा पुलिस इसे कंट्रोल करें। जिस तरह से परिक्रमा चल रही हो उसी तरह से चलने दे।
जिलाधिकारी ने आदेश दिया की परिक्रमा मार्ग और रामघाट पर वही वाहन अंदर प्रवेश होंगे जिनका पास होगा। कोई भी अफवाह फैले उसका विशेष ध्यान दें। साथ ही मजिस्ट्रेट तथा पुलिस इसे कंट्रोल करें। इस बैठक में सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस फोर्स के साथ ब्रीफिंग की गई। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 9 जोन तथा 23 सेक्टर में विभाजित किया गया है आप लोग ड्यूटी तभी छोड़ें जब आपका प्रतिस्थानी आ जाए यह सभी लोग सुनिश्चित कर लें। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
दीपावली मेले में खोया पाया केंद्र के ये हैं नंबर –
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन स्थानों पर कंट्रोल रूम इसकी स्थापना की गई है जो 24 घंटे संचालित रहेंगे जिसमें कलेक्ट्रेट मैं कंट्रोल रूम जिसका नंबर 8765 45 3609, 8765 4736 13 एवं 0 5198- 298 090, खोया पाया केंद्र रामघाट का नंबर 8737 99 1423 एवं खोया पाया केंद्र खोही में 8933 946485 है। जिसमें आप लोग कोई भी सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं।
मेला प्रभारी हैं कर्वी एसडीएम –
उप जिलाधिकारी कर्वी को मेला प्रभारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगर कोई समस्या आती है तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि परिक्रमा मार्ग में गैस सिलेंडर का निरीक्षण कर देखें। वहां पर किसी भी दुकान में गैस सिलेंडर नहीं रहना चाहिए। राम घाट पर नाव और नहाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें नहाने के स्थान को छोड़कर नाव निर्धारित स्थानों से सवारी भरकर मोमेंट करेंगे। रामघाट में आरती के समय भीड़ अधिक हो सकती है तो वहां पर सभी संबंधित मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी विशेष ध्यान दें।
पार्किंग का निर्धारित शुल्क ही लें –
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि पार्किंग जो की गई है वाहनों का किराया निर्धारित कर के कर्मचारियों को लगाया जाए जो स्वागत द्वार बनाए गए हैं उन को अच्छी तरह से सजाएं उन्होंने कहा कि सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि भीड़ वाले क्षेत्र में आतिशबाजी नहीं होना चाहिए, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि छुट्टा पशु मेला क्षेत्र में न घूमने पाए।
मेला क्षेत्र के मुख्य बिंदुओं पर जरूर रखें ध्यान – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने सभी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को धनतेरस तथा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली मेला में काफी भीड़ आने की संभावना है। यह मेला 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रामघाट और परिक्रमा मार्ग मुख्य हमारे मेला क्षेत्र के बिंदु हैं जिसमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है
ट्रैक्टर ट्राली से ना आने पाए श्रद्धालू –
जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिया की ट्रैक्टर ट्राली पर कोई यात्री न आने पाए इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया गया है। प्रयागराज बांदा कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों पर संबंधित थानाध्यक्ष विशेष ध्यान रखें ताकि इस रूट से कोई भी ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालु न आने पाए। भीड़ अगर बढ़ती है तो उसे धीरे-धीरे कंट्रोल करें। भीड़ को इकट्ठा नहीं रुकने देना है। पुलिस फोर्स सीटी तथा अन्य यंत्रों का अपने साथ लेकर ड्यूटी में रहे। नाव की जो निर्धारित सवारिया बैठने के लिए किया गया है। उसी के अनुसार बैठने दे यह सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करेंगे परिक्रमा मार्ग में गैस सिलेंडर दुकानों पर प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि खुले तार व खंभे आदि आप लोग देख ले अगर भीड़ बढ़ रही है तो उसको लगातार मोमेंट कराते रहें किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्रता नहीं करना है। हम सब लोग सफल तरीके से मेला को संपन्न कराएंगे।