दुर्घटना: दो बाइकों की टक्कर में एक महिला की हुई मौत,

Lifestyle Tech Travel बांदा न्यूज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि बाइक सवार दिनेश पहले किसी साइकिल में एक्सीडेंट किया, फिर मारी बाइक में टक्कर

थानाध्यक्ष पैलानी ने बताया कि बाइक को थाने में खड़ा करा लिया गया है तथा मृतका केसरिया का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) पैलानी थाना क्षेत्र के कानाखेडा गाँव की रहने वाली महिला केसरिया पत्नी रामप्रकाश निवासी जग्गू डेरा उम्र 30 वर्ष,जो अपनी बेटी नेहा जो जसपुरा के कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में पढ़ती है,का जीरो बैलेंस का खाता खुलवाने के लिए जसपुरा के कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गई थी और वहाँ से वापस अपने गाँव कानाखेड़ा के पास पहुँची तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार प्रभाकर द्विवेदी जो एमआरपी है से सीधे टक्कर हो गई जिससे केसरिया पत्नी राम प्रकाश उम्र 30 वर्ष की बाइक से घसीट जाने के दौरान मौके पर ही मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो

मृतक केसरिया का पति रामप्रकाश जो पुणे में मजदूरी करता है 10 दिन पहले ही अपने गाँव कान्हा खेड़ा से पुणे चला गया है मृतिका के 3 लड़कियां नेहा संध्या तथा मेडिया तथा लड़के कंचन सूरज रमेश है मृतिका के नाम मात्र 1 बीघा भूमि बताई गई है बाइक में अमृत का केसरिया देवरानी राम कुमारी तथा भतीजा दिनेश जो बाइक चला रहा था 3 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि बाइक सवार दिनेश पहले किसी साइकिल में एक्सीडेंट किया उधर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार प्रभाकर द्विवेदी जो फतेहपुर से गलौली होते हुए बाँदा जा रहे थे की बाइक में टक्कर मार दी।

सांकेतिक फोटो

दोनों बाइकों की टक्कर से प्रभाकर द्विवेदी तथा दूसरी बाइक में मृतिका के सनिया की देवरानी राम कुमारी को भी मामूली चोटे आई है थानाध्यक्ष पैलानी कुलदीप तिवारी ने बताया,कि बाइक को थाने में खड़ा करा लिया गया है तथा मृत का केसरिया का पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, मृतिका सबादा गाँव की रहने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *