दुर्घटना: मांगने गया छुट्टी मिली मौत, घर में बेटी की गोद भराई की चल रही तैयारी

Fashion Tech Travel बांदा न्यूज

शुक्रवार को थी बिटिया की गोद भराई रस्म, पिता की मौत के बाद अब आगे टली

बेटी का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) बेटी की गोद भराई रस्म करने के लिए जिला अस्पताल छुट्टी मांगने जा रहे सफाई कर्मी की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई।आरोपित बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद दिवंगत के बेटी की गोद भराई रस्म आगे टाली गई है। घटना से स्वजन बेहाल हैं।

जिला अस्पताल बांदा

मोहल्ला कंचन पुरवा निवासी 56 वर्षीय रामदीन बाल्मीक जिला अस्पताल में सफाई कर्मी था। उसने अपनी तीसरे नंबर की बेटी लक्ष्मी की शादी कानपुर के बर्रा ग्वाला टोली मोहल्ले में तय की थी। बेटी की गोद भराई का कार्यक्रम शुक्रवार को होना निर्धारित था। इससे वह घर से सुबह जिला अस्पताल सप्ताह भर की छुट्टी मांगने गया था। छुट्टी की मंजूरी मिलने के बाद जब वह घर जाने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पार करने लगा। तभी सिविल लाइंस चौकी की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक की उसे जोरदार टक्कर लग गई।

सांकेतिक फोटो

आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल सफाई कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन उसे कानपुर ले जा रहे थे।रास्ते में उसकी मौत हो गई। दिवंगत सफाई कर्मी के पुत्र हर्षित ने बताया कि उनके पांच बेटियां व एक बेटा है। जिसमें दो बेटियों की शादी वह पहले कर चुके हैं। जबकि तीन बेटियों की अभी शादी होना शेष है। दिवंगत की पत्नी विमला समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

सांकेतिक फोटो

उधर हादसे के बाद मामूली रूप से घायल हुआ बाइक सवार अपनी मरहम पट्टी कराने के बाद अस्पताल से कहीं खिसक लिया है।कोतवाली निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर अरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।आरोपित युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *