दोहरा हत्याकांड: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, मना करने पर मारी गोली

Tech बांदा न्यूज

सूचना मिलते ही बांदा एसपी सहित कमासिन व बबेरू समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

2 लोगों की हुई मौत, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर

बाँदा/बबेरू। (भानु प्रभात ब्यूरो) दबंगों ने घर में घुसकर गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी।आरोप है,कि दबंग शराब के नशे में घर में घुसे।उन्होंने एक महिला को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर​ दबंगों ने​ महिला के परिवार वालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात को बेर्राव गांव में हुई।​​​ शुक्रवार देर रात करीब सवा 10 बजे अमरहिया पुरवा के रहने वाले हरीराम के घर उसके दो चचेरे भाई और उनके बेटे शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे। वो दरवाजा खटखटाने लगे। इतने में हरीराम की पत्नी सुधा ने दरवाजा खोला।सुधा के मुताबिक, दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे।

घायल लोग

सुधा ने बताया की मैंने विरोध किया और चिल्लाई तो शोर सुनकर घर के शारदा, छोटेलाल, करन और अवधेश आ गए। करीब 15 मिनट तक घरवालों और दबंगों में मारपीट होती रही। इसके बाद आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुधा के मुताबिक, गोली चलने की आवाज सुनकर मेरे घरवाले भागने लगे तो आरोपियों ने सभी को दौड़ा लिया। इसके बाद शारदा और छोटेलाल को सीने में गोली मार दी। फिर भाग रहे अवधेश और करन पर फायरिंग कर दी। ​गोली लगने से शारदा यादव (42 वर्ष) और छोटेलाल यादव (52 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अवधेश यादव (22 वर्ष) और करन यादव (25 वर्ष) के हाथ में गोली लग गई। सुधा के मुताबिक,इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सांकेतिक फोटो

सूचना मिलते ही बांदा एसपी अभिनंदन कमासिन व बबेरू समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिवार के लोगों से पूछताछ की।गोली लगने से घायल करन ने बताया ,जिन लोगों ने रात में फायरिंग की वे परिवार के लोग हैं और दबंग किस्म के हैं।हम लोगों की पुरानी पारिवारिक रंजिश है। हमारी चाची के साथ सभी नशे में अभद्रता कर रहे थे, इसलिए हम बचाने गए थे। मना करने पर इन लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें मेरे चाचा शारदा यादव व छोटेलाल यादव की मौत हो गई। शारदा के 3 बेटे और एक बेटी है,जबकि छोटेलाल के दो बेटे और 3 बेटियां हैं।

सांकेतिक फोटो

एसपी ने बताया, मृतक छोटे लाल यादव के बेटे हरिराम की तहरीर पर आरोपी राम भजन व रामकरण, नत्थू यादव, रोहित, भगवानदास, कुबेर, ओम प्रकाश और अखिलेश समेत 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा बबेरू कोतवाली में दर्ज किया गया है।एसपी के मुताबिक,घटना के बाद तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई,तो हत्यारोपी भागने लगे।जिनमें से दो को पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।इनमें रामभजन और रामकरण शामिल है। इन्हें पैर में गोली मारकर पकड़ा गया, जबकि बाकी 6 लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *