धान की खरीद 1 नवंबर से 28 फरवरी तक, साथ ही ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन ही होगा धानक्रय
डीएम का निर्देश – ध्यान रखें बिचौलिया केंद्र के आस पास दिखे तो केंद्र प्रभारी के ऊपर होगी कार्रवाई
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में धान क्रय केंद्र प्रभारी के साथ कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय निति के अंतर्गत धान की खरीद 1 नवंबर से 28 फरवरी तक होगी। धानक्रय ऑनलाइन ही होगी ऑफलाइन नहीं होगा। कहा कि छोटे किसान को प्राथमिकता देना है बड़े किसान को बाद में देना है । उन्होंने कहा कि जो दंडित हैं, वह केंद्र प्रभारी नहीं बनाए जाएंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मापक यंत्र सभी केंद्रों पर होना चाहिए केंद्र पर बोरे बैनर की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर वाल पेंटिंग होनी चाहिए। जिस पर उप जिला अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, एलडीएम, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी का मोबाइल नंबर व टोल फ्री नंबर होनी चाहिए। धान खरीद का मूल्य बैनर पर लिखा होना चाहिए और धान की नमी को भी पोस्टर बैनर पर लिखवाए।उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा सभी क्रय केंद्रों पर लगवाएं कि बाद में कोई भी समस्या न हो इससे आप लोगों को सहूलियत मिलेगी।

पंजीकरण के संबंध में उन्होंने बताया कि 1232 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी पंजीकरण कराएं वह सत्यापन भी साथ में कराएं। पीसीएफ, एफसीआई, वह मार्केटिंग एजेंसी को निर्देशित किया कि सभी जगह नेटवर्क है कि नहीं इसमें चेक कराएं। उन्होंने कहा कि किसान प्रतिनिधि क्रय केंद्रों पर आते हैं तो उनके आधार कार्ड होना चाहिए व घोषणा पत्र में साइन भी कराएं । उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम से धान की लदान होगी जिससे की चोरी नहीं हो पाएगी। मंडी सचिव ने बताया कि किसानों की बैठने की व्यवस्था आदि हो गई है। उन्होंने कहा की यह भी ध्यान रखें कि बिचौलियों को केंद्रों के आसपास नहीं आना है, नहीं तो प्रभारी के ऊपर कार्रवाई होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी कर्वी राजबहादुर, उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा व संबंधित केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।