पार्टी ने मौका दिया तो ये सीट जीत के बहन जी के झोली में डालने का काम करेंगी – सावित्री श्रीवास्तव
सूत्रों की बात करें तो बसपा से सावित्री श्रीवास्तव का टिकट लगभग तय माना जा रहा है
चित्रकूट। (भानु प्रभात ब्यूरो) पूर्व में कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रही सावित्री श्रीवास्तव ने बसपा का दामन थाम लिया। हालांकि उनका बसपा ज्वाइन कोई अप्रत्याशित नहीं है। क्योंकि उनके पति बसपा में ही थे और बसपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार प्रत्याशी हैं। सावित्री श्रीवास्तव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य बुंदेलखंड प्रभारी कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की वैध सदस्यता ली।
शनिवार को राम वाटिका पुरानी बाजार में अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ कांग्रेस की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सावित्री श्रीवास्तव पत्नी सुशील श्रीवास्तव ने बुजुर्गों, माताओं बड़ों का आशीर्वाद लेकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्य बुंदेलखंड प्रभारी एवम कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव बाबू एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी की उपस्थित में सावित्री श्रीवास्तव ने दावा किया की अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो ये सीट जीत के बहन जी के झोली में डालने का काम करेंगी। सूत्रों की बात करें तो बसपा से सावित्री श्रीवास्तव का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। उनके सामने बसपा में अन्य कोई मजबूत दावेदार नहीं है।
कार्यक्रम में मंडल कोऑर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर इकराम वर्मा, जिला महासचिव कुलदीप पटेल, नगर अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजकमल वर्मा, जिला सचिव सोनपाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम लखन निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना पाल, सहयोगी साथी एवं पार्टी के पदाधिकारी गण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।