नशा छोड़ दूध का सेवन करें युवा – सांसद

चित्रकूट न्यूज

दो दिवसीय दंगल में महिला पहलवानों ने भी दिखाएं दांवपेच

चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर ब्लाक ऐचवारा गांव में 200 वर्षों से लगातार हो रहे दो दिवसीय दंगल का समापन हो गया। दंगल में अंतरराज्यीय स्तर के पुरुष पहलवान के अलावा महिला पहलवानों ने भी अपने दांवपेच दिखाए। हजारों की संख्या में दर्शक दंगल देखने को मौजूद रहे। बांदा- चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने हाथ मिलवाकर पहलवानों की कुश्ती शुरू करवाई। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि कुश्ती जैसी विधा अब लुप्त होती जा रही है क्योंकि युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है उन्होंने आह्वान किया कि नशा छोड़ युवा दूध का सेवन करें और ताकतवर बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय माता सड़क मा-घर मा आगइ दारु की बोतल। व्यसन छोड़ युवा अग्निवीर बनने का काम करें और अपने गांव का नाम रोशन करे। दंगल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, तीरथ तिवारी, पंकज अग्रवाल शक्ति प्रताप सिंह तोमर ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *