नहीं थम रहा है रफ्तार का कहर, दो छात्र की गई जान

Lifestyle Tech Travel बांदा न्यूज

घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने के सामने लगाया जाम

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 2 छात्रों की ली जान

धनतेरस के दिन ऋतिक ने ली थी नई बाइक, जो बनी मौत का कारण

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) तिंदवारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चार पहिया वाहन से कुचलकर बाइक सवार दसवीं के दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई।मृतक एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और दोस्त थे।हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकला।घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने के सामने जाम लगा दिया।पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हे शांत किया। तिंदवारी के मोहल्ला गांधी नगर निवासी ऋतिक (18) वर्ष पुत्र श्रीपाल वर्मा और रवि (18) वर्ष पुत्र उमेश गिरी दसवीं के छात्र थे। दोनों दोस्त थे और कस्बा के एसएन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे।

सांकेतिक फोटो

शुक्रवार को ऋतिक अपनी बाइक से रवि के साथ बेंदा के लिए निकला था। हाईवे पर रास्ते में माटा व छापर गांव के बीच भुजरख मोड़ के पास फतेहपुर की तरफ से सामने से आई चार पहिया क्रेटा के चालक ने दोनों को रौंद दिया। तेज रफ्तार क्रेटा से रवि का सिर व ऋतिक का सीना व सिर कुचल गया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।दोनों छात्र हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे के बाद चालक क्रेटा छोड़कर भाग निकला।घटना की जानकारी पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह,बेंदा चौकी प्रभारी कुलदीप तिवारी और कुरसेजा चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह सभी को समझा बुझाकर शांत किया।

सांकेतिक फोटो

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्रेटा को कब्जे में ले लिया है। वाहन चालक और मालिक का पता किया जा रहा है। रवि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, पिता उमेश मजदूरी करते हैं। रवि के दूसरे नम्बर के भाई पुष्पेंद्र की भी 2012 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब उमेश के एक बेटा रजनीश 11 वर्ष है। रवि कस्बे की एक कपड़े की दुकान में काम करता था।श्रीपाल के इकलौते बेटे ऋतिक की मौत से परिजन बेसुध हैं। पिता श्रीपाल ने बताया कि धनतेरस के दिन ऋतिक को में नई बाइक दिलाई थी,जो मौत का कारण बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *