नियुक्ति: अजय बने अध्यक्ष व देवराज संरक्षक, बोले – समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता

Lifestyle Tech बांदा न्यूज

यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन चुनाव संपन्न,

जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा नामित पर्यवेक्षक पुष्पक (तहसीलदार सदर) ने सभी पदाधिकारियों के नाम किए घोषित

बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का चुनाव यहां प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सीएमओ सभागार में सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। आनंद कुमार शर्मा अध्यक्ष और देवराज गौतम को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया है। चुनें जाने के बाद नवनिर्विचित अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शासन स्तर पर लंबित समस्याओं के लिए वह एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।

जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा नामित पर्यवेक्षक पुष्पक (तहसीलदार सदर) ने सभी पदाधिकारियों के नाम घोषित किए। जय प्रकाश तिवारी मंत्री बनाए गए। रामानंद त्रिवेदी और नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया। रामबदन यादव व मनीष केसरवानी संगठन मंत्री,अशोक कुमार व कुलदीप कुमार संयुक्त मंत्री बने। मनीष शुक्ला कोषाध्यक्ष और बृजेंद्र कुमार ऑडिटर बनाए गए।

प्रचार प्रसार सामग्री

इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में सैय्यद रिजवी,आशीष कुमार, पंकज सिंह, अनिल चौहान, अब्दुल मन्नान,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार दुबे शामिल रहे। नवनिर्विचित अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। शासन स्तर पर लंबित समस्याओं के लिए वह एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *