परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाँदा। (भानु प्रभात ब्यूरो) दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पैलानी थाना क्षेत्र के कसिया डेरा में दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। मृतक खेतीबाड़ी के अलावा मजदूरी भी करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलोर गांव के मजरा कसिया डेरा निवासी रामगुलाम निषाद (32) पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल रविवार को सुबह खेत से घर लौट रहा था। तभी पड़ोसी संतू निषाद की कच्ची दीवार ढह गई। रामगुलाम मलबे में दब गया। पड़ोसियों ने जब तक उसे बाहर निकाला तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई कल्लू ने बताया कि रामगुलाम पांच भाइयों में बड़ा था। मृतक के नाम 15 बिस्वा जमीन है। मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर कर रहा था।
पति की मौत के बाद पत्नी मंजू बेसुध है। पिपरहरी ग्राम प्रधान प्रवीण सिंह प्रिया और पूर्व प्रधान (रेहुंटा) प्रभु दयाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं परिजनों की सूचना पर लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आश्रितों की मदद के लिए रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को भेज दी। खप्टिहा कलां चौकी प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।